SWAYAM MHRD

  • Home -
  • SWAYAM MHRD FREE ONLINE EDUCATION

SWAYAM Portal For Online Courses

SWAYAM पोर्टल, भारत सरकार द्वारा शुरु किया गया ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल है. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को ओनलाइन माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराना है। अम्बाह स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, अम्बाह में भी इस पोर्टल की सुविधा अर्थात् इसका क्षेत्रीय अध्ययन केन्द्र (LC Id-3812) उपलब्ध है। SWAYAM कोर्सेस के महाविद्यालय प्रभारी डा. दिवाकर श्रोत्रिय (विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग) हैं। इच्छुक विद्यार्थी इनसे सम्पर्क कर सकते हैं।

SWAYAM Portal – स्वयं पोर्टल भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Ministry of Human Resource Development यानि MHRD) और अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद (All India Council for Technical Education यानि AICTE) द्वारा Microsoft की मदद से तैयार किया गया एक Online Education Portal है.

स्वयं पोर्टल के बारे में कुछ विशेष बातें

  • 1. स्वयं एक ऑनलाईन लर्निग पोर्टल है. जो विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क है. इसलिए स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध कोर्स भी नि:शुल्क है.

  • 2. इस पर 9वीं कक्षा से लेकर स्नाताकोतर (Post Graduation) तक के कोर्स उपलब्ध है.

  • 3. जो छात्र प्रमाणपत्र (Certificate) लेना चाहेंगे. उन्हें कुछ फीस लेकर कोर्स को सफलतापूर्वक उतीर्ण करने के बाद प्रमाणपत्र दिया जाएगा.

  • 4. स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध पाठयक्रम के 4 भाग हैं – विडियों व्याख्यान (Video Lectures), खास तौर से तैयार की गई अध्ययन सामग्री (Study Material) जो डाउनलोड और मुद्रित (Print) की जा सकती है, परीक्षा तथा प्रशनोतरी के माध्यम से स्व्मूल्याकंन परीक्षा तथा अंतिम शंकाओं के समाधान के लिए ऑनलाईन विचार-विमर्श (Online Discussion).

  • 5. स्वयं पोर्टल पर Engineering, Science, Humanities, Language, Commerce, Management, Library, Education आदि विषयों के कोर्स उपलब्ध है.

स्वयं पोर्टल का उपयोग कैसे करें
(How to Use Swayam Portal)

  • 1. स्वयं पोर्टल का उपयोग करने के लिए आपको पोर्टल की Official Website पर जाना होगा. स्वयं पोर्टल की Official Website www.swayam.gov.in है.

  • 2. आप चाहे तो अपने Android Phone में इसका App Download करकर भी पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते है.
    SWAYAM App Download करें.

  • 3. स्वयं पोर्टल पर कोर्स को पढने के लिए आपको Register करना पडेगा. जिसके लिए आपको एक Registration Form में मांगी गई आवश्यक जानकारी को सही-सही भरना है. रजिस्टर करने के बाद आप कभी भी स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध कोर्स को पढ सकते है.


इस पोर्टल पर कोई उपयोगी कोर्स Join करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें- https://swayam.gov.in/

In order to ensure that best quality content is produced and delivered, nine National Coordinators have been appointed. They are:
  • • AICTE (All India Council for Technical Education) for self-paced and international courses
  • • NPTEL (National Programme on Technology Enhanced Learning) for Engineering
  • • UGC (University Grants Commission) for non technical post-graduation education
  • • CEC (Consortium for Educational Communication) for under-graduate education
  • • NCERT (National Council of Educational Research and Training) for school education
  • • NIOS (National Institute of Open Schooling) for school education
  • • IGNOU (Indira Gandhi National Open University) for out-of-school students
  • • IIMB (Indian Institute of Management, Bangalore) for management studies
  • • NITTTR (National Institute of Technical Teachers Training and Research) for Teacher Training programme

Courses delivered through SWAYAM are available free of cost to the learners, however learners wanting a SWAYAM certificate should register for the final proctored exams that come at a fee and attend in-person at designated centres on specified dates. Eligibility for the certificate will be announced on the course page and learners will get certificates only if this criteria is matched. Universities/colleges approving credit transfer for these courses can use the marks/certificate obtained in these courses for the same.