Culture

युवा उत्सव मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित कार्यक्रम है, जिसमें महाविद्यालय स्तर पर जिला स्तर पर, विश्वविद्यालय स्तर पर, राज्य स्तर पर, एवम राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हैं। महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं ने युवा उत्सव के अंतर्गत विगत वर्षों में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। वर्तमान में इसके प्रभारी डॉ. शशिवल्लभ शर्मा हैं।

युवा-उत्सव - सांस्कृतिक कार्यक्रम 2017-18

जिला स्तर

प्रथम स्थान

द्वितीय स्थान

तृतीय स्थान

कुल स्थान

16 विधाओं में

02 विधाओं में

01विधा में

19 विधाओं में

विश्वविद्यालय-स्तर

प्रथम स्थान

द्वितीय स्थान

तृतीय स्थान

कुल स्थान

02 विधाओं में

03 विधाओं में

05 विधाओं में

10 विधाओं में

युवा-उत्सव (प्रदेश स्तर)

महाविद्यालय के छात्र अभिषेक शर्मा ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में तथा अनूप चौहान ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में उज्जैन में आयोजित प्रांत-स्तरीय युवा उत्सव में भागीदारी की।

संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम –

म.प्र. शासन के संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम में आयोजित जिला-स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रांत के लिए कुल चयनित 09 प्रतिभागियों में से महाविद्यालय के 07 प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थान पक्का किया।

एकात्म यात्रा ( जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता) इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र जय प्रकाश त्यागी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

युवा-उत्सव - सांस्कृतिक कार्यक्रम 2018 -19

युवा-उत्सव (अंतर्कक्षा) सत्र 2018-19 में युवा-उत्सव के अंतर्गत अंतर्कक्षा स्तर पर 20 टीमो क्स चयन जिला स्तर के लिये किया गया

युवा-उत्सव (जिला-स्तर)

प्रथम स्थान

द्वितीय स्थान

तृतीय स्थान

कुल स्थान

13 विधाओं में

06 विधाओं में

01विधा में

20 विधाओं में

युवा-उत्सव (जिला-स्तर)

प्रथम स्थान

द्वितीय स्थान

तृतीय स्थान

कुल स्थान

01 विधाओं में

05 विधाओं में

03विधा में

09 विधाओं में

युवा-उत्सव (प्रदेश-स्तर)

महाविद्यालय की छात्राओं कु. छवि सक्सैना, कु. दीक्षा शर्मा, कु. अपर्णा मिश्रा तथा कु. भावना शर्मा ने जबलपर में आयोजित प्रांत-स्तरीय युवा-उत्सव में भागीदारी की।

मध्य क्षेत्रीय युवा-उत्सव महाविद्यालय की छात्राओं का कुल 05 विधाओं में चयन हुआ। छात्रा कु. छवि सक्सैना, कु. दीक्षा शर्मा, कु. अपर्णा मिश्रा.क.सोनी त्यागी तथा क.भावना शर्मा का चयन स्किट, मूक अभिनय तथा एकांकी विधा में तथा क. उमा बघेल का चयन भाषण तथा बाद-विवाद के लिये हुआ। इन छात्राओं द्वारा सम्भलपुर विश्वविद्यालय (उड़ीसा) में आयोजित मध्य क्षेत्रीय यवा-उत्सव में जीवाजी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 130 विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।

युवा-उत्सव - सांस्कृतिक कार्यक्रम 2019-20

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दृष्टि से सत्र 2019-20 विधाओं में द्वितीय तथा 05 विधाओं में तृतीय स्थान पा एक एतिहासिक सत्र रहा। इस सत्र में महाविद्यालय के किया। इस प्रकार कुल मिलाकर विश्वविद्यालय स्तर पर घाययान जिला स्तर, विश्वविद्यालय स्तर, राज्य स्तर तथा विधाओं में पुरस्कार प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। राष्ट्र स्तर पर कई विधाओं में प्रतिभागिता तथा पुरस्कार प्राप्त युवा-उत्सव (राज्य स्तर) कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। सत्र के दौरान राज्य स्तरीय युवा-उत्सव का आयोजन दिनांक सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र जो उपलब्धियाँ हासिल की 28-30 दिसम्बर 2019 को अवधेश प्रताप सिंह गई उनका विवरण निम्न प्रकार है :

विश्वविद्यालय रीवा में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में हरियाली महोत्सव : हरियाली महोत्सव का महाविद्यालय के छात्र अभिषेक शर्मा ने भाषण प्रतियोगिता में आयोजन दिनांक 10/08/2018 से 19/08/2018 तक किया भागीदारी करते हुए प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर गया। इस महोत्सव में शासन के निर्देशानुसार चित्रकला, महाविद्यालय का नाम रोशन किया। भाषण तथा निबन्ध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मध्य क्षेत्रीय युवा उत्सवइसकी सूचना यथासमय शासन को प्रेषित की गई तथा प्रथम, मध्य क्षेत्रीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को महाविद्यालय के छात्र अभिषेक शर्मा का भाषण एवं पुरस्कृत किया गया।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में तथा छात्रा कु. श्रेया तोमर का युवा-उत्सव (अन्तर कक्षा)

समूह गायन प्रतियोगिता में जीवाजी विश्वविद्यालय की टीम युवा उत्सव के दौरान अन्तर कक्षा गतिविधियों का के लिए चयन किया गया। इन दोनों छात्र/छात्राओं ने आयोजन दिनांक 26, 27 एवं 28 सितम्बर 2019 को हुआ। ग्वालियर में आयोजित मध्य क्षेत्रीय युवा उत्सव (मृगनयनी) इसके अन्तर्गत युवा-उत्सव की समस्त 22 विधाओं का में जीवाजी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर उल्लेखनीय आयोजन सम्पन्न करा कर, जिला स्तरीय युवा उत्सव के लिए प्रदर्शन करते हुए छात्र अभिषेक शर्मा ने भाषण प्रतियोगिता में टीमों का चयन किया गया।

तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा अखिल भारतीय अन्तर युवा-उत्सव (जिला स्तर)

विश्वविद्यालयीन राष्ट्र स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता जा जिला स्तरीय युवा-उत्सव के अन्तर्गत सत्र में एमिटी विश्वविद्यालय नोयड़ा में आयोजित की गई में भाग महाविद्यालय की टीमों ने 21 विधाओं में भागीदारी कर 17 लेकर महाविद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया। विधाओं प्रथम 02 विधाओं में द्वितीय तथा 03 विधाओं में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रतियोगिता - तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार कुल मिला कर जिला इस प्रतियोगिता मं महाविद्यालय स्तर पर वादस्तर पर समस्त प्रतिभागी विधाओ मे काइना काई स्थान प्राप्त विवाद, निबन्ध लेखन, स्लोगन लेखन तथा चित्रकला कर पुरस्कार प्राप्त किये।

प्रातयोगिता का आयोजन कर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागिया युवा-उत्सव (विश्वविद्यालय स्तर) विश्वविद्यालय स्तरीय युवा-उत्सव दिनांक 13, 14को जिला स्तर पर प्रतिभागिता कराई गयी। जिला स्तर परमहाविद्यालय के प्रतिभागियों ने वाद-विवाद में प्रथम, निबन्ध तथा 15 नवम्बर को सम्पन्न हुआ इसके अन्तर्गत सत्र में महाविद्यालय की टीमों ने 16 विधाओं में भागीदारी कर 09लखन तथा स्लोगन लेखन द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त वाद-विवाद प्रतियोगिता के स्तर पर पशम:

युवा-उत्सव - सांस्कृतिक कार्यक्रम 2020-21

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दृष्टि से सत्र 2019-20 एक ऐतिहासिक सत्र रहा। इस सत्र में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जिला स्तर, विश्वविद्यालय स्तर, राज्य स्तर तथा राष्ट्र स्तर पर कई विधाओं में प्रतिभागिता तथा पुरस्कार प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। सत्र के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र जो उपलब्धियाँ हासिल की गई उनका विवरण निम्न प्रकार है

हरियाली महोत्सव : हरियाली महोत्सव का आयोजन दिनांक 10/08/2018 से 19/08/2018 तक किया गया। इस महोत्सव में शासन के निर्देशानुसार चित्रकला, भाषण तथा निबन्ध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन कर इसकी सूचना यथासमय शासन को प्रेषित की गई तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। युवा - उत्सव (अन्तर कक्षा)

युवा उत्सव के दौरान अन्तर कक्षा गतिविधियों का आयोजन दिनांक 26, 27 एवं 28 सितम्बर 2019 को हुआ। इसके अन्तर्गत युवा-उत्सव की समस्त 22 विधाओं का आयोजन सम्पन्न करा कर, जिला स्तरीय युवा उत्सव के लिए टीमों का चयन किया गया। युवा -उत्सव (जिला स्तर)

जिला स्तरीय युवा-उत्सव के अन्तर्गत सत्र में महाविद्यालय की टीमों ने 21 विधाओं में भागीदारी कर 17 विधाओं प्रथम 02 विधाओं में द्वितीय तथा 03 विधाओं में ततीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार कुल मिला कर जिला स्तर पर समस्त प्रतिभागी विधाओं में कोई ना कोई स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किये। युवा-उत्सव (विश्वविद्यालय स्तर)

विश्वविद्यालय स्तरीय युवा-उत्सव दिनांक 13, 14 तथा 15 नवम्बर को सम्पन्न हुआ इसके अन्तर्गत सत्र में महाविद्यालय की टीमों ने 16 विधाओं में भागीदारी कर 09 विधाओं में द्वितीय तथा 05 विधाओं में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार कुल मिलाकर विश्वविद्यालय स्तर पर 14 विधाओं में पुरस्कार प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। युवा-उत्सव (राज्य स्तर)

राज्य स्तरीय युवा-उत्सव का आयोजन दिनांक 28-30 दिसम्बर 2019 को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र अभिषेक शर्मा ने भाषण प्रतियोगिता में भागीदारी करते हुए प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। मध्य क्षेत्रीय युवा उत्सव

मध्य क्षेत्रीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र अभिषेक शर्मा का भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में तथा छात्रा कु. श्रेया तोमर का समूह गायन प्रतियोगिता में जीवाजी विश्वविद्यालय की टीम के लिए चयन किया गया। इन दोनों छात्र/छात्राओं ने ग्वालियर में आयोजित मध्य क्षेत्रीय युवा उत्सव (मृगनयनी) में जीवाजी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए छात्र अभिषेक शर्मा ने भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीन राष्ट्र स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता जो एमिटी विश्वविद्यालय नोयड़ा में आयोजित की गई में भाग लेकर महाविद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रतियोगिता

इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर पर वादविवाद, निबन्ध लेखन, स्लोगन लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को जिला स्तर पर प्रतिभागिता कराई गयी। जिला स्तर पर महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने वाद-विवाद में प्रथम, निबन्ध लेखन तथा स्लोगन लेखन द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त वाद-विवाद प्रतियोगिता