red cross society

  • Home -
  • Red Cross Society

अम्बाह स्नात्कोत्तर महविद्यालय अम्बाह, मुरैना रेड्क्रॉस सोसायटी

१- स्थापना- जुलाई 1974

अब तक कार्यरत प्रभारी
  • डॉ.एच.एन. यादव – सन 1974-77

  • डॉ.ओ.पी शर्मा - 1977-78

  • डॉ.आर.के. तिवारी - 1978-88

  • डॉ.आर. के. ठस्सू - 1988-2016

  • श्री मुकेश श्रीवास - 2016 से निरंतर

२- “सेवा धर्म हमारा है” के सिधांत पर स्वास्थय एवम सेवा का पर्याय यूथ रेड्क्रोस सोसायटी युवाओं को राष्ट्रीयता का बोध कराने, प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण, विकलांगों एवम असहायों की सहायता करने हेतु अम्बाह स्नात्कोत्तर महाविद्यालय मे सन 1974 में स्थापित की गई। स्थापना वर्ष से अब तक सोसायटी सफलता के सोपान तय करते हुये अनवरत क्रियाशील है।
३- सन 2001-2002 मे सोसायटी के सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिये तत्कालीन जिलाधीश महोदय श्री अजीत केसरी द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
४- “सेवा धर्म हमारा है” के सिधांत पर सोसायटी द्वारा निम्नलिखित क्रियाकलाप सम्पन्न कराये जाते है
  • 1-प्राकृतिक आपदाओं मे सहायता राशि का संग्रह्ण्।
  • 2-रक्त समूह परीक्षण/रक्त दान शिविर का आयोजन।
  • 3-बीमारीयों से बचाव हेतु जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन।
  • 4-स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन।
  • 5-दिव्यांग एवम असहायों की सहायता एवम प्रोत्साहन कार्यक्रम ।
५- सत्र 2019-2020 मे सोसायटी द्वारा सयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 50 युनिट रक्त का दान किया गया
६- सोसायटी द्वारा सत्र 2020-21 मे प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री मुकेश श्रीवास के निर्देशन एवम प्राचार्य डॉ.शिवराज सिंह तोमर के संरक्षण मे किये गए कार्यो का विवरण निम्नानुसार है-
  • 1-कोविड-19 एवम मौसमी बिमारीयों से बचाव : ओनलाइन मोड मे दिनांक 23/12/2020 को आयोजित किया गया इस कार्यक्रम मे अम्बाह सिविल हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.डी.एस. यादव द्वारा गूगल मीट प्लेट्फोर्म का उपयोग करके विध्यार्थियों को कोविड-19 एवम मौसमी बिमारीयों पर व्याख्यान दिया गय।
  • 2-फल वितरण कार्यक्रम: 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेड्क्रॉस सोसायटी के कुछ विर्थियोंके साथ प्राचार्य एवम इकाई के सभी सदस्यों के द्वारा अम्बाह सिविल हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया।जिसमे विशेष सह्योग बी.एम.ओ. डॉ.डी.एस.यादव का रहा।
  • 3- दंत परीक्षण शिविर: दिनांक 26/02/2021 को रेड्क्रोस सोसायटी द्वारा विद्यार्थीयों के लिये दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ.सचिन छारी द्वारा विद्यर्थीयों के दातों का परीक्षण किया गया एवम उन्हे यथोचित मार्गदर्शन दिया गया तथा कुछ विध्यार्थीयों को दवायें भी दी गई ।

वर्तमान Red Cross Society समिति

  • 1. प्रो. मुकेश श्रीवास - डायरेटर
  • 2. डॉ. आनन्द देशपाण्डे - सदस्य
  • 3. प्रो. शमीम गौरी - सदस्य
  • 4. डॉ. राजकुमार सिंह तोमर - सदस्य
  • 5. श्री रामनरेश शर्मा - सदस्य